शेयर बाजार में पैसे लगाने का झांसा देकर 5. 13 लाख ठगे

शेयर बाजार में पैसे लगाने का झांसा देकर 5. 13 लाख ठगे

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:48 PM

मुजफ्फरपुर.

साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने शेयर बाजार में रुपये लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा देकर कुढ़नी थाना के थतिया निवासी धीरज कुमार से 5.13 लाख रुपये ठग लिए. इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि 26 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. उसने अपना नाम मीरा राणा बताया. उसने शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी. फिर, एक लिंक डाउनलोड कराया. उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप जिसका नाम कामल ट्रेडर्स बेस- 20 था, इसमें शामिल कराया. इस ग्रुप में कुल 220 लोग शामिल थे. ऐप पर उसका नाम व आधार कार्ड अपलोड करने के बाद उसको बताया गया कि अब आपका खाता खुल गया है, ट्रेड कर सकते हैं. इसके बाद सीता नाम की महिला से उसकी बात करायी गयी. फंड जोड़ने के नाम पर उससे रुपये अलग- अलग खाते में भेजवाये गए. इसके बाद कुल दो खाते से 5.13 लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया है. रुपये देने के लिए चार लाख 92 हजार रुपये की और डिमांड की जा रही है. ==============

ठग ने कहा-आधार कार्ड से बना ली है पोर्न वेबसाइट, फिर खाते से उड़ाए 3. 50 लाख

मुजफ्फरपुर.

बहलखाना रोड के रहने वाले अनिल प्रसाद सिन्हा को डिजिटली अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने खाते से 3. 50 लाख रुपये उड़ा लिए. मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. बताया है कि वह तीन अक्तूबर को अपने घर में था. इसी दौरान अज्ञात मोबाइल नंबर से ट्राइ का आइवीआर मैसेज आया था. उसके सत्यापन को एक पर क्लिक करने को कहा गया. इसके बाद कॉल पर एक आशीष शर्मा नाम का व्यक्ति आया उसने कहा कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है. उससे पोर्नोग्राफी वेबसाइट बनायी गयी है. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने उससे बात की. इसके बाद वीडियो कॉल किया गया जिसमें महाराष्ट्र पुलिस का लोगो दिख रहा था. इसके बाद उसे डराया गया कि इस केस में उसके नाम से सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट वारंट निकला है. उसको गिरफ्तारी का भय दिखाकर तीन लाख 50 हजार रुपये ठग लिए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version