जिले में प्रतिदिन हो रही 5.711 एमटी धान की खरीद

पिछले 11 दिनों में 62.825 मीट्रिक टन धान की खरीद हो पायी है. औसत के हिसाब से देखें तो रोज 5.711 मीट्रिक टन धान की खरीद हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:48 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सहकारिता विभाग ने एक नवंबर से धान के क्रय की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले 11 दिनों में 62.825 मीट्रिक टन धान की खरीद हो पायी है. औसत के हिसाब से देखें तो रोज 5.711 मीट्रिक टन धान की खरीद हो रही है. इसका कारण यह है कि सभी प्रखंडों में अभी धान की खरीद नहीं हो पायी है. इस बार धान खरीद का लक्ष्य भी अभी विभाग की ओर से निर्धारित नहीं किया गया है. धान का समर्थन मूल्य इस बार 2300 रुपये क्विंटल तय किया है, लेकिन सूखा धान देने के नियम के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. कई किसान अब सीधे व्यापारियों को ही धान बेच रहे हैं. धान की खरीद के लिए जिले में 23 पैक्स और व्यापार मंडल निर्धारित किए गए हैं. अब तक केवल गायघाट, मोतीपुर, साहेबगंज, पारू, सकरा और मीनापुर में धान की खरीद हो सकी है. पिछले साल एक लाख 46 हजार टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. धान खरीद का लक्ष्य अगले वर्ष 15 जून तक रखा गया है.

धान खरीद का आंकड़ा

गायघाट – 0.2 एमटी

मोतीपुर – 1.9 एमटी

साहेबगंज – 10 एमटी

पारू – 42.225 एमटी

सकरा – 8.0 एमटी

मीनापुर – 0.5 एमटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version