जंक्शन गेट जाम कर अव्यवस्था फैलाने पर पांच गिरफ्तार
जंक्शन के प्रवेश द्वार को जाम कर अव्यवस्था फैलाने को लेकर अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्रवेश द्वार को जाम कर अव्यवस्था फैलाने को लेकर अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. इसमें दो ऑटो को जब्त करने के साथ ही दो चालकों को पकड़ा गया. सर्कुलेटिंग एरिया में गलत ढंग से प्रवेश कर सवारी को लेकर हो-हल्ला मचा रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में तैनात टीम सभी को पकड़ कर पोस्ट ले आयी. उन्हें सोनपुर रेल कोर्ट में पेश किया गया. सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों के कारण हमेशा गेट जाम होने की शिकायत सामने आती है. कई बार इस वजह से यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पूर्व में हिदायत दी गयी थी. इसके बावजूद मनमानी को लेकर कार्रवाई की गयी है. बता दें कि इससे पहले भी दो बार ऑटो जब्त करने की कार्रवाई हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है