Loading election data...

दिवाली पर होगा करीब पांच करोड़ के गणेश मूर्ति का कारोबार

दिवाली पर शहर के बाजार से इस बार करीब पांच करोड़ की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों का कारोबार होगा. इसके लिए तीन करोड़ की मिट्टी की मूर्तियां बनारस से मंगायी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:38 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिवाली पर शहर के बाजार से इस बार करीब पांच करोड़ की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों का कारोबार होगा. इसके लिए तीन करोड़ की मिट्टी की मूर्तियां बनारस से मंगायी गयी हैं. बेहतर शिल्प और नक्काशी के कारण यहां की मूर्तियों की डिमांड अधिक है. शहर के करीब दो दर्जन कारोबारियों ने यहां से मूर्तियां मंगायी है. इसकी सेल मुजफ्फरपुर के अलावा आसपास के जिलों में हो रही है. होलसेल खरीदार बनारसी मूर्तियों की खरीदारी यहीं से कर रहे हैं. इसके अलावा शहर में बने करीब एक करोड़ की मिट्टी और एक करोड़ की प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियों की भी खरीदारी होगी. उत्तर बिहार के कई जिलों के कारोबारी यहां से मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं. इस बार मूर्तियों की डिमांड अधिक है. इस कारण बाजार में ग्रोथ दिख रहा है. मूर्तिकार गणेश पंडित ने बताया कि यहां की बनी मिट्टी की मूर्तियों की मांग गांव में अधिक है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में बनारसी मूर्तियों की डिमांड अधिक है. वहां की मिट्टी ओर बनाने की कला के कारण मूर्तियां अधिक आकर्षक होती है. इन मूर्तियों में मां लक्ष्मी की साड़ी सहित उनके शृंगार प्रसाधन भी अलग से लगाए जाते हैं. उसी तरह गणेश की मूर्तियों में मुकुट भी अलग से पहनाया जाता है. मूर्तिकार राजा शिल्पी ने कहा कि इस बार मूर्तियों की डिमांड अच्छी हो रही है. फिलहाल होलसेल का बाजार है. दिवाली से तीन-चार दिन पहले से खुदरा कारोबार शरू होगा. इस बार उम्मीद है कि पिछले साल से मूर्ति का कारोबार अच्छा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version