17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 महीने में 50 हजार 359 लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, 7. 82 करोड़ जुर्माना

10 महीने में 50 हजार 359 लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, 7. 82 करोड़ जुर्माना

विश्व स्मरण दिवस पर विशेष

सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस (WDoR) एक आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र दिवस है जो हर साल नवंबर के तीसरे रविवार को यातायात दुर्घटनाओं में खोए या घायल हुए लाखों लोगों की याद में मनाया जाता है।- 41 हजार 689 वाहनों छह करोड़ नौ लाख का जुर्माना है पेंडिंग

ओवर स्पीड में आठ हजार 590 लोगों का एक करोड़ 55 लाख का कटा चलान

मुजफ्फरपुर.

शहर के 42 ट्रैफिक पोस्ट पर 10 माह में 50 हजार 359 लोगों ने यातायात के नियमों की अवहेलना की है. उनका सात करोड़ 82 हजार रुपये का चालान काटा गया है. यह जुर्माना एक जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच में किया गया है. अक्टूबर माह में सबसे अधिक छह हजार 583 लोगों से 86 लाख 38 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया है. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर यातायात डीएसपी नीलाभ कृष्ण व थानेदार अजय कुमार ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. शहर के 42 ट्रैफिक पोस्ट के अलावे एनएच पर हाइस्पीड वाहनों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. दस माह में एनएच पर 8590 लोगों से एक करोड़ 59 लाख 81 हजार 600 रुपये का चालान काटा गया है. हालांकि 41 हजार 689 वाहनों छह करोड़ नौ लाख का जुर्माना जो हैंड हैंडलर डिवाइस से काटा गया है. वह पेंडिंग चल रहा है. ट्रैफिक पुलिस वैसे लोगों को पोस्ट के माध्यम से भी चालान की कॉपी भेज रही है.

जवानों को ेदी जा रही ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी

ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने बताया कि एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले की ट्रैफिक थाने को हाइटेक किया जा रहा है. जवानों को ट्रैफिक कंट्रोल करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा वाहन जांच भी सख्ती से किया जा रहा है. बिना नंबर की बाइक, बिना हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वाले, नो पार्किंग, वन वे, हाइस्पीड वाले वाहनों का जुर्माना किया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

हेलमेट व नो एंट्री का ज्यादा कटा चालान

ट्रैफिक पुलिस की माने तो बीते 10 माह में सबसे अधिक रुपये का चलान बिना हेलमेट और नो एंट्री में चारपहिया वाहन के प्रवेश करने को लेकर वसूली गई है. इसकी राशि 20 लाख रुपये से अधिक की है.

स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूम से भी काट रहा चालान

स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल रूम से भी शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा से चालान काटा जा रहा है. शहर के 17 जगहों पर जहां ट्रैफिक सिग्नल चालू है, वहां रौंग साइड, रेड लाइट जंप करने, बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग का चालान काट रहा है. 10 माह में करीब दो करोड़ से अधिक रुपये का चालान काटा गया है.

महीना, वाहन, चालानजनवरी, 3798, 6260500फरवरी,3397, 5337000मार्च ,5531,9048000अप्रैल,5417,8880000मई, 4763,7878000जून,4792,7651000जुलाई,5268,8439000अगस्त,5036,768000सितंबर,5774,8420500अक्टूबर,6583,8638500

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें