profilePicture

50 हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा आनंद भैरव का जलाभिषेक

पांचवी सोमवारी पर थाना क्षेत्र के भैरवस्थान में अहले सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही़ बोल बम व हर हर महादेव के गूंज से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:27 AM
an image

औराई. पांचवी सोमवारी पर थाना क्षेत्र के भैरवस्थान में अहले सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही़ बोल बम व हर हर महादेव के गूंज से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान रहा. अहले सुबह से शाम तक 50 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा आनंद भैरव पर जलाभिषेक किया. इस दौरान रून्नीसैदपुर औराई बेनीबाद पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के राजखंड पुपरी मोड़ से लेकर बिशनपुर तक कई बार जाम की स्थिति हो गयी. पुलिस की सक्रियता से जाम को हटाया गया. इधर प्रखंड के सरहंचिया, मटिहानी ,हंसवारा, जनार,भरथुआ, रामपुर, महेशवारा समेत अन्य मठ मंदिरों में भी सुबह से शाम तक जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. भैरवस्थान मंदिर के प्रधान पुजारी नुनू पंडा, ईश्वर पंडा ने कहा कि पांचवी सोमवारी के अवसर पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा आनंदभैरव पर जलाभिषेक किया. वहीं देर शाम बाबा आनंद भैरव का आकर्षक ढंग से महाश्रृंगार किया गया. वहीं जनार स्थित शिवालय में भी फल एवं फूल से बाबा का महाशृंगार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version