वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में मौसम में बदलाव के साथ ही लोग बीमारियों की गिरफ्त में आने लगे हैं. दिन में गर्मी और रातों को ठंड, दूषित खानपान, पेय पदार्थों, पानी के असर से उल्टी-दस्त, डायरिया के बीमार अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए हैं. पिछले चार दिनों में सदर अस्पताल के इमरजेंसी में 78 मरीज डायरिया के पहुंचे हैं. डॉक्टरों ने बदलते मौसम में खानपान से लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार तेजी में मौसम परिवर्तन के कारण आउटडोर में करीब 200 मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं. इसमें 50 से 60 फीसदी मरीज उल्टी-दस्त, बुखार, खांसी-जुकाम के ही आ रहे हैं. अस्पताल में रोजाना करीब 30 बच्चे और महिलाएं डायरिया की जांच और इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. अस्पताल की आपीडी में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना करीब 1500 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं.ऐसे कर सकते हैं बचाव
फिजिशियन डॉ. एस के पांडे ने बताया कि लापरवाही नहीं बरतें. बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग बदल रहे मौसम में अपना ख्याल रखें. वाहन पर बिना मुंह ढके आवाजाही नहीं करें. बार-बार पानी पिएं. पानी की कमी न होने दें. कहा कि उल्टी-दस्त, बुखार, खांसी-जुकाम, पेटदर्द के अधिक मरीज आ रहे हैं. बेहतर चिकित्सा को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है