बीएड एवं डीएलएड का वर्ग प्रारंभ
फोटो: 17 मधुबनी. शहर से सटे बसुआरा स्थित मिथिला टीचर ट्रेंनिंग कॉलेज में वर्ष 15-17 का वर्ग प्रारंभ हुआ. वर्ग प्रारंभ समारोह के अवसर पर बीएड के सचिव इस्तकाय अहमद ने छात्रों को बताया कि सभी छात्रों को नियमित क्लास करना है. छात्रों की उपस्थिति के मुताबिक फार्म भराया जायेगा. वहीं डीएलएड के सचिव इम्तयाज […]
फोटो: 17 मधुबनी. शहर से सटे बसुआरा स्थित मिथिला टीचर ट्रेंनिंग कॉलेज में वर्ष 15-17 का वर्ग प्रारंभ हुआ. वर्ग प्रारंभ समारोह के अवसर पर बीएड के सचिव इस्तकाय अहमद ने छात्रों को बताया कि सभी छात्रों को नियमित क्लास करना है. छात्रों की उपस्थिति के मुताबिक फार्म भराया जायेगा. वहीं डीएलएड के सचिव इम्तयाज अहमद ने इसके महत्ता पर प्रकाश डाला. साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मो. एहसानुलकह ने कहा कि सभी छात्रों को सभी क्लास पूरी उपस्थिति के साथ करनी है. इससे छात्रों का शैक्षणिक विकास होगा. महाविद्यालय में दोनों वर्ग में 150 छात्र नामांकित है. मौके पर मो सैफुल्ला, डॉ रेणुका रानी, डॉ सुमन कुमार, डॉ प्रियंका झा, सुरेश कुमार, राजभूषण गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने अपने विचारों से अवगत कराया.