कोल्हुआ पैगम्बरपुर में शिफ्ट हुआ शराब गोदाम
मुजफ्फरपुर. मालीघाट से हटाकर शराब गोदाम को कोल्हुआ पैगम्बरपुर में शिफ्ट कर दिया गया है. गोदाम शिफ्ट होने से मालीघाट में काम कर रहे मजदूर ही वहीं काम करेंगे. गुरुवार को गोदाम शिफ्ट होने से पहले उत्पाद इंस्पेक्टर ने गोदाम में रखे शराब की जांच की. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच […]
मुजफ्फरपुर. मालीघाट से हटाकर शराब गोदाम को कोल्हुआ पैगम्बरपुर में शिफ्ट कर दिया गया है. गोदाम शिफ्ट होने से मालीघाट में काम कर रहे मजदूर ही वहीं काम करेंगे. गुरुवार को गोदाम शिफ्ट होने से पहले उत्पाद इंस्पेक्टर ने गोदाम में रखे शराब की जांच की. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच में देखा जाता है कि कौन से ब्रांड की शराब व बीयर नहीं बिक रही है. जो ब्रांड नहीं बिक रहा है, उसे ड्रेन कर दिया जाता है. बीयर छह महीने से अधिक होने के बाद उसे ड्रेनेज कर दिया जाता है, जबकि एक साल में अगर शराब की खपत नहीं होती है तो उसे भी ड्रेनेज किया जाता है. उन्होंने बताया कि नट क्रेकर प्रीमियम बीयर की 299 पेटी को ड्रेन किया गया. जबकि पीटर स्कॉच शराब की 750 एमएल की 18 पेटी, 350 एमएल की नौ पीस, 180 एमएल की छह पीस बोतल ड्रेनेज किया गया. यह शराब वर्ष 2009 में आयी थी, लेकिन इसकी सेलिंग कम हो रही थी. जबकि फायर ट्रिपल एक्स रम की 750 एमएल की एक पेटी पांच पीस, 180 एमएल की 40 पेटी को ड्रेनेज कर दिया गया है.