profilePicture

राशन नहीं मिलने को लेकर शिकायत

संवाददाता, मुजफ्फरपुरऔराई के बसंत पंचायत के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार अवध किशोर सिंह पर नियमित राशन नहीं देने की शिकायत दोबारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की है. साथ ही इसकी कॉपी जिलाधिकारी, डीएसओ को भी दी है. शिकायत कॉपी के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पदाधिकारी (बीएसओ) की रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें बीएसओ ने एसडीओ पूर्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:05 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरऔराई के बसंत पंचायत के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार अवध किशोर सिंह पर नियमित राशन नहीं देने की शिकायत दोबारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की है. साथ ही इसकी कॉपी जिलाधिकारी, डीएसओ को भी दी है. शिकायत कॉपी के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पदाधिकारी (बीएसओ) की रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें बीएसओ ने एसडीओ पूर्वी को भेजे पत्र में ग्रामीणों के आरोप के सत्य बताया था. जिसपर कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा ग्रामीणों ने शिकायत की. शिकातय में बताया कि प्रत्येक माह सही समय पर राशन केरोसिन नहीं दिया जाता है. कभी-कभी तो बीच में कुछ महीनों का अनाज नहीं दिया ही नहीं गया. शिकायत में ग्रामीणों ने सही समय पर राशन-केरोसिन सही माप में बिक्री रसीद पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. शिकायत करने वालों में कृष्णदेव झा, कृष्ण कुमार, चंदेश्वर झा, रेणू कुमारी, कमोद बैठा, अनमोला देवी, सुधीर झा, कांति देवी, सहदेव बैठा आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version