– सात बीडीओ को दी गयी चेतावनी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हुए सात प्रखंड विकास पदाधिकारी से उपविकास आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें औराई, कटरा, मीनापुर, मुशहरी, कांटी, पारु व मड़वन के बीडीओ शामिल है. डीडीसी कॅवल तनुज ने साफ तौर पर कहा है कि इन प्रखंडों में श्रम दिवस सृजन करने के लिए प्रयास नहीं किया गया है. पंचायत रोजगार सेवक से 24 घंटे के अंदर प्रभार लेकर पंचायत सचिव को दिलाने के दिये गये निर्देश पर कार्रवाई नहीं होने पर भ नाराजगी जतायी है. डीडीसी ने कहा है कि सूखे की स्थिति को देखते हुए अविलंब जल संचयन की योजना तैयार कर मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया जाये. योजना के कार्यान्वयन में यदि किसी स्तर पर मनरेगा कर्मियों की ओर से असहयोग किया जाता है तो इसकी सूचना मुख्यालय को 24 घंटे के अंदर दी जाये, ताकि ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके.
शून्य कार्य दिवस के कारण सात बीडीओ स्पष्टीकरण
– सात बीडीओ को दी गयी चेतावनी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने में फिसड्डी साबित हुए सात प्रखंड विकास पदाधिकारी से उपविकास आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें औराई, कटरा, मीनापुर, मुशहरी, कांटी, पारु व मड़वन के बीडीओ शामिल है. डीडीसी कॅवल तनुज ने साफ तौर पर कहा है कि इन प्रखंडों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है