501 कन्याओं ने हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ निकाली शोभा यात्रा
हरपुर बलड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्रीराम जय जय राम अष्टयाम महायज्ञ के लिए शुक्रवार को 501 कन्याओं ने हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ कलश लेकर कन्याओं ने शोभा यात्रा निकाली़
हरपुर बलड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अष्टयाम शुरू प्रतिनिधि, मनियारी हरपुर बलड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्रीराम जय जय राम अष्टयाम महायज्ञ के लिए शुक्रवार को 501 कन्याओं ने हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ कलश लेकर कन्याओं ने शोभा यात्रा निकाली़ इस दौरान रामपुर बलड़ा बाजार, गोला चौक, गांधी चौक होकर पांच किलोमीटर पर झिकटी कदाने नदी के तट पर श्रद्धालु पहुंचे, जहां शर्बत व फल से स्वागत किया गया. आचार्य ने कदाने नदी में पूजा-अर्चना कर कन्याओं को जलबोझी कराकर कलश यात्रा नून नदी छठ घाट होती हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची, जहां कलश को स्थापित किया गया़ उसके बाद पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा. एक ओर श्रद्धालुओं की ओर से जय श्री राम के जयघोष किया जा रहा था़ इससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. कलश शोभा यात्रा की एक झलक पाने के लिए कई गांव के लोग सड़क के दोनों ओर महिला-पुरुष व बच्चों की हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मौके पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है