रामनवमी महायज्ञ के लिए 501 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
सकरा प्रखंड के डिहुली गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित रामनवमी महायज्ञ के शुभारंभ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी.
प्रतिनिधि, सकराप्रखंड के डिहुली गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित रामनवमी महायज्ञ के शुभारंभ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 501 कन्याओं ने बूढ़ी गंडक नदी के मुरौल घाट से कलश में जल लेकर यज्ञस्थल तक पदयात्रा करते हुए पहुंची़ कलश यात्रा में गाड़ी, घोड़ा, डीजे साउंड आदि के साथ निकाली गयी. कलश यात्रियों के लिए लोगों द्वारा जगह-जगह पानी, शर्बत आदि की व्यवस्था की गयी थी. कलश यात्रा यज्ञस्थल पर पहुंचते ही आचार्यों ने महायज्ञ का शुभारंभ किया. महायज्ञ में हवन पूजन व मंत्रोच्चार से इलाका भक्तिमय हो गया है. महायज्ञ में पूर्व प्रमुख अनिल राम, भाजपा नेता जेडी पासवान, जदयू नेता मुन्ना पटेल, वार्ड सदस्य सोनी देवी, समाजसेवी विजय राय, पूजा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पुजारी रत्नेश झा, सरपंच पति अरुण पासवान, सुरेश राय, उमेश राय आदि लोगों ने काफी सहयोग किया. ———————- बोचहां:: मां भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा बोचहा़ं प्रखंड के आदिगोपालपुर में मां भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी़ इसमें 251 कन्याएं यात्रा में शामिल होकर बूढ़ी गंडक नदी घाट पर जलबोझी करके यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस दौरान बैंड-बाजे के साथ माता के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु चल रहे थे़ यज्ञ के आयोजक रवि रंजन यादव ने बताया कि मां भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है. ———————— बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व माता रानी काे गृह प्रवेश कराया प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड में नवरात्र के अवसर पर चकना जगदंबा स्थान परिसर में रविवार को भगवान बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं माता रानी का गृह प्रवेश कराया गया. इसको लेकर 151 कन्याओं सहित श्रद्धालु ने गाजे-बाजे के साथ रेवा घाट पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जलबोझी की़ उसके बाद श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ माता के जयकारे लगाते हुए चकना जगदम्बा स्थान पहुंचे, जहां प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी. मौके पर चकना मुखिया पति रविशंकर शाही, रणधीर कुमार, दिलीप शाही, कुंदन कुमार, अमन कुमार, रमन कुमार, हर्ष, विक्की, गौरव शाही, सौरभ शाही, राकेश शाही सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. उधर, प्रखंड के रघवा छपरा अभीछपरा जगदम्बा स्थान में नवरात्र के अवसर रविवार को गाजे-बाजे के साथ बेल निमंत्रण के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. पूजा पंडाल से निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु जयकारा लगते हुए और महिलाएं गीत गाती हुई गांव के श्री पंचमुखी मनोकामना हनुमान मंदिर परिसर स्थित बेल पेड़ के पास पहुंचे. वहां पंडित रत्नेश्वर मिश्र ने मुख्य यजमान प्रिंस दंपती से संकल्प एवं पूजा करायी. सोमवार को मन्दिर के गर्भगृह में स्थापित गणपति सहित स्थाई नव दुर्गा (सिधेश्वरी माता) की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. ———————————- औराई :: बेल के निमंत्रण का किया आह्वान औराई. चैत्र नवरात्र के छठवें दिन बेल के निमंत्रण का आवाहन किया गया, इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. प्रखंड के रामनगर गांव में पुजा समिति सदस्य उपेंद्रनाथ केशरी, उमाशंकर यादव की अगुवानी में बेल नयोतन कार्यक्रम किया गया व भरथुआ गांव स्थित जय मां जालपा भवानी नवयुवक पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा पंडित दिवाकर झा, राजद महानगर अध्यक्ष रवीश कुमार डेविड के निगरानी में नयोतन कार्यक्रम चलाया गया जिसमें दर्जनों लोग मौजूद थे.