छेड़खानी के आरोपित को पेड़ से बांध पीटा
फोटो भी है………..बंजरिया. थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में छेड़खानी करते हुए 17 वर्षीय युवक अनिल साह को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा गया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, उक्त युवक उसी लड़की को छेड़ने के आरोप में तीन माह पूर्व ही जमानत पर छूट कर आया था. बावजूद उसकी हरकत […]
फोटो भी है………..बंजरिया. थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में छेड़खानी करते हुए 17 वर्षीय युवक अनिल साह को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा गया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, उक्त युवक उसी लड़की को छेड़ने के आरोप में तीन माह पूर्व ही जमानत पर छूट कर आया था. बावजूद उसकी हरकत समाप्त नहीं हुई. शुक्रवार की दोपहर को जब लड़की सरेह से बकरी चराकर वापस घर आ रही थी, तो रास्ते में अकेली देख आरोपित उससे छेड़खानी करने लगा. पीडि़ता के शोर मचाने पर बगल के आम के बगीचे की रखवाली कर रहे ग्रामीण दौड़कर आये और उक्त युवक से लड़की को बचाया. इसके बाद आरोपित को पेड़ से बांध कर काफी देर तक पीटा गया. बाद में ग्रामीणों के आश्वासन पर लड़के को छोड़ दिया गया. मामले में अबतक केस नहीं किया गया है.