मदरसा की कलई खोलने पर मारपीट, शिकायत …. क्राइम

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजाली प्रमाण पत्र पर आदेशपाल द्वारा दारुत तकलीम चंदवारा मदरसा चलाने का मामला प्रकाश में आने के बाद इसमें शामिल लोगों ने शिकायत करने वाले मो मंसूर के साथ गुरुवार की शाम मारपीट की है. मंसूर ने इस संबंध में नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. हालांकि, पुलिस अब तक एफआइआर दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 11:05 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजाली प्रमाण पत्र पर आदेशपाल द्वारा दारुत तकलीम चंदवारा मदरसा चलाने का मामला प्रकाश में आने के बाद इसमें शामिल लोगों ने शिकायत करने वाले मो मंसूर के साथ गुरुवार की शाम मारपीट की है. मंसूर ने इस संबंध में नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. हालांकि, पुलिस अब तक एफआइआर दर्ज नहीं की है. मंसूर ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की शाम वह इफ्तार कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान मदरसा के समीप कुछ लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. इसमें मो अंकवाल, मो शाहिद, मो सोहैल, मो कलीम आदि शामिल है. गौरतलब है कि मंसूर के शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना से शिकायत की गयी थी. इसमें डीपीओ ने जाली प्रमाण पत्र पर आदेशपाल द्वारा मदरसा चलाने का मामला सामने आया था.

Next Article

Exit mobile version