संवाददाता, मुजफ्फरपुरआरडीएस कॉलेज में नामांकन फॉर्म शुल्क में वृद्धि, उसे वापस लेने और कॉलेज में शैक्षणिक माहौल कायम करने की मांग को लेकर एआइडीएसओ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी सिन्हा को स्मार पत्र सौंपा. जिसमें प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि नैक से मूलयांकन करते समय कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि इसके माध्यम से कॉलेज को प्रर्याप्त अनुदान दिया जायेगा. जिससे कॉलेज की बदहाली को दूर कर इसे ज्ञान का केंद्र बनाया जायेगा. लेकिन मूल्यांकन के बाद भी शिक्षकों की कोई बहाली नहीं हुई और ना ही पठन पाठन का कोई माहौल नहीं है. कॉलेज सिर्फ और सिर्फ डिग्रीधारी तैयार करने का कारखाना बन गया है. तो वहीं दूसरी ओर नामांकन फॉर्म के नाम पर छात्रों से वसूली जारी है. 20-25 रुपये के फॉर्म के लिए छात्रों से 350 रुपये लिया जा रहा है. प्राचार्य ने छात्रों की मांगों को जायज ठहराते हुए उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया. अंत में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन उक्त मांगों पर अमल नहीं करती है तो इसके खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज किया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल सदस्यों में कार्यालय सचिव शिव कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, रवि रंजन कुमार, श्रवण कुमार, शिव शंकर कुमार शामिल थे.
नामांकन फॉर्म शुल्क में वृदि़ध को लेकर प्राचार्य को दिया स्मार पत्र
संवाददाता, मुजफ्फरपुरआरडीएस कॉलेज में नामांकन फॉर्म शुल्क में वृद्धि, उसे वापस लेने और कॉलेज में शैक्षणिक माहौल कायम करने की मांग को लेकर एआइडीएसओ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी सिन्हा को स्मार पत्र सौंपा. जिसमें प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि नैक से मूलयांकन करते समय कॉलेज प्रशासन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है