उपभोक्ता के खाते में जायेगी 280 रुपये की सब्सिडी

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकार ने घरेलु रसोई गैस की कीमत में 14.50 रुपये की कमी आई है. इससे गैस की कीमत 740.50 पैसे से घटकर 726 रुपये हो गई है ऐसे में गैस उपभोक्ता के खाते में 280.86 रुपये सब्सिडी जायेगी. जो पहले 295 रुपये के करीब थी. एक जुलाई से नई दरें लागू है. वहीं 19 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकार ने घरेलु रसोई गैस की कीमत में 14.50 रुपये की कमी आई है. इससे गैस की कीमत 740.50 पैसे से घटकर 726 रुपये हो गई है ऐसे में गैस उपभोक्ता के खाते में 280.86 रुपये सब्सिडी जायेगी. जो पहले 295 रुपये के करीब थी. एक जुलाई से नई दरें लागू है. वहीं 19 किलो वाले कॉमर्शिलय गैस की कमत में करीब 6.50 रुपये की कमी आई है. इससे कॉमर्शियल गैस की कीमत 1376 रुपये से घटकर 1370.50 पैसे हो गई है. इधर बताते चले कि गैस की कीमत दूरी के हिसाब से 5-7 रुपये तक का अंतर रहता है. चावल के बोरे की हो रही रिपैकिंगमुजफ्फरपुर : एसएफसी के नारायणपुर स्थित गोदाम पर बीते दिनों औरंगाबाद से एक रैक चावल पहुंचा था. जिसमें पोटास व बारिश के कारण कुछ बोरे खराब हो गये थे. जिसे रिपैकिंग का काम शुरू कर दिया है. बीएसएफसी के जिला प्रबंधक ने बताया कि पीडीएस दुकानदारों को गुणवत्ता पूर्ण चावल सही बोरे में उपलब्ध कराया जायेगा. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version