जनता दरबार में आवेदन फाड़ने का आरोप

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्कूल बस से कूचलकर पुत्र की मौत के जिम्मेवार स्कूल संचालक पर शिकायत करने गये बैद्यनाथ कापर ने जनता दरबार के अधिकारियों पर आवेदन फाड़ने का आरोप लगाया है. डीएम अनुपम कुमार को आवेदन देकर कापर ने कहा है कि दो जुलाई के ज नता दरबार में ये आवेदन लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 AM

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्कूल बस से कूचलकर पुत्र की मौत के जिम्मेवार स्कूल संचालक पर शिकायत करने गये बैद्यनाथ कापर ने जनता दरबार के अधिकारियों पर आवेदन फाड़ने का आरोप लगाया है. डीएम अनुपम कुमार को आवेदन देकर कापर ने कहा है कि दो जुलाई के ज नता दरबार में ये आवेदन लेकर गये थे, लेकिन एक अधिकारी ने इनकी बात को अनसुनी करते हुए आवेदन ही फाड़ दिया. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र के मौत के दोषी सनसाइन स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनशन पर बैठेंगे. श्री कापर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि शहर में बड़े वाहनों के परिचालन के रोक के बावजूद भी स्कूल संचालक धड़ल्ले से बड़ी बसे चलाते है. जिसके कारण इस तरह की दुर्घटना घटती है. जिला प्रशासन की ओर से भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शहरवासियों ने आंदोलन किया इसके बावजूद ना तो चालक की गिरफ्तारी हुई और ना ही प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. प्रशासन को आम लोगों के हितों को देखते हुए अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version