स्वास्थ्यकर्मियों को झोंपड़ी हटाने का निर्देश
एमआईटी प्राचार्य ने सीएस को भेजा पत्रविभागीय स्तर पर कॉलेज से झोंपड़ी हटाने का किया आग्रहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एमआइटी परिसर स्थित स्वास्थ्य कर्मियों की झोंपड़ी हटाने के लिए कॉलेज प्राचार्य ने सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज परिसर में सदर अस्पताल के कर्मचारी हरि किशोर महतो, स्वास्थ्य केंद्र के […]
एमआईटी प्राचार्य ने सीएस को भेजा पत्रविभागीय स्तर पर कॉलेज से झोंपड़ी हटाने का किया आग्रहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एमआइटी परिसर स्थित स्वास्थ्य कर्मियों की झोंपड़ी हटाने के लिए कॉलेज प्राचार्य ने सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज परिसर में सदर अस्पताल के कर्मचारी हरि किशोर महतो, स्वास्थ्य केंद्र के शंभु साह, मुरौल पीएचसी के सकींद्र पासवान, पारू पीएचसी के राजेश प्रसाद व महोदव प्रसाद कॉलेज परिसर में अवैध रूप से झोंपड़ी बना कर रह रहे हैं. हटाने के निर्देश के बाद भी इन्होंने झोंपड़ी नहीं हटाया है. विभागीय स्तर से इन्हें झोंपड़ी हटाने के लिए कहा जाये.