फी के कारण बीएड में नामांकन से वंचित होंगे मेधावी छात्र
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के विभिन्न छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक शनिवार को मोतीझील स्थित एआइडीएसओ कार्यालय में हुई. इसमें दो वर्षीय बीएड कोर्स की फी 1.35 लाख रुपये रखे जाने पर छात्र नेताओं ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा, एक तरफ विवि दावा कर रहा है कि प्रवेश परीक्षा से मेधा के आधार पर छात्रों […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के विभिन्न छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक शनिवार को मोतीझील स्थित एआइडीएसओ कार्यालय में हुई. इसमें दो वर्षीय बीएड कोर्स की फी 1.35 लाख रुपये रखे जाने पर छात्र नेताओं ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा, एक तरफ विवि दावा कर रहा है कि प्रवेश परीक्षा से मेधा के आधार पर छात्रों का नामांकन होगा. वहीं दूसरी तरफ गरीब मेधावी छात्रों के लिए कोर्स में नामांकन का रास्ता रोक दिया गया है. छात्र नेताओं ने सेमेस्टर सिस्टम पर भी आपत्ति जतायी. बैठक में एआइडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार, विजय कुमार, शिव कुमार, छात्र समागम के विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष चंदन यादव, विवि अध्यक्ष दीपक ठाकुर, छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, विवि अध्यक्ष पिंटू सिंह व एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ इकबाल शामिल थे.