मुजफ्फरपुर: रामबाग रोड स्थित कार्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय आदित्य परिषद के तत्वावधान में परिषद के सदस्य डॉ जय किशोर ओझा के असमायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.
परिषद के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र नाथ ओझा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार-प्रसार में डॉ जय किशोर ओझा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया.
इस मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में विनय कुमार मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, डॉ भारत भूषण मिश्र, डॉ प्रभात किरण मिश्र, डॉ अरुण मिश्र, डॉ शारदा नंद मिश्र व अन्य शामिल थे.