Advertisement
डीएम ने कहा, कम बिजली आपूर्ति से बढ़ रहा आक्रोश
मुजफ्फरपुर: बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल व नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों को डीएम अनुपम कुमार ने अधिक देर तक बिजली आपूर्ति बंद रखने पर सख्त हिदायत दी है. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि बार-बार बिजली कटने व कम आपूर्ति के कारण उपभोक्ता आक्रोशित हो रहे हैं. इसके कारण विधि व्यवस्था का […]
मुजफ्फरपुर: बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल व नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों को डीएम अनुपम कुमार ने अधिक देर तक बिजली आपूर्ति बंद रखने पर सख्त हिदायत दी है. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि बार-बार बिजली कटने व कम आपूर्ति के कारण उपभोक्ता आक्रोशित हो रहे हैं. इसके कारण विधि व्यवस्था का समस्या उत्पन्न हो रही है, जो गंभीर मामला है. शनिवार की सुबह बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण रामदयालु स्थित एस्सेल कार्यालय में हुए बवाल के बाद डीएम बिजली आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे.
एस्सेल के अधिकारियों द्बारा उपभोक्ताओं के कॉल नहीं रिसीव नहीं किये जाने की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उपभोक्ता की समस्या को सुनकर अविलंब निदान करने का प्रयास करें. अगर किसी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद की जानी है, तो पहले उपभोक्ताओं को अवगत कराये. कॉल सेंटर से बिजली संबंधी जानकारी लोगों देते रहे.
उन्होंने एनपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता को भी एस्सेल को बिजली आपूर्ति में सहयोग करने का निर्देश दिया. प्रत्येक सप्ताह में एस्सेल के अधिकारी के साथ बैठक कर ग्रिड व आपूर्ति के समस्या का समाधान करने को कहा गया. समीक्षा के दौरान पावर ग्रिड के अधिकारियों ने बताया कि भीखनपुरा ग्रिड में लगाया जा रहा 50 मेगावाट का नया ट्रांसफॉर्मर 15 जुलाई तक चालू हो जायेगा. इसके बाद शहर में बिजली की समस्या खत्म हो जायेगी. सभी फीडर को फुल लोड बिजली आपूर्ति की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement