ग्रुप कमांडर ने किया एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: शेरपुर स्थित सनसाइन प्रेप व हाई स्कूल के प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण एनसीसी के ग्रुप कमांडर ने किया. सबसे पहले कैडेटों ने एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल सुधांश वर्मा को बुके प्रदान कर स्वागत किया. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दी गयी. इस अवसर पर दो बिहार बटालियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

मुजफ्फरपुर: शेरपुर स्थित सनसाइन प्रेप व हाई स्कूल के प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण एनसीसी के ग्रुप कमांडर ने किया. सबसे पहले कैडेटों ने एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल सुधांश वर्मा को बुके प्रदान कर स्वागत किया. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दी गयी. इस अवसर पर दो बिहार बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल पी ढौढियाल, सूबेदार मेजर जीत बहादुर पुनपुन समेत विद्यालय की प्राचार्या नीलम सिंह उपस्थित थे.

निरीक्षण के दौरान एनसीसी के ग्रुप कमांडर ने गार्ड ऑफ ऑनर के प्रदर्शन को काफी सराहा. उन्होंने भविष्य में हर तरह का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. प्राचार्या नीलम सिंह ने विद्यालय के एनएनओ मनोज कुमार चौधरी व उपस्थित कैडेट्स व शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

इसमें विद्यालय के छात्र अंजनी कुमार, जयंती, पूजा, सौरभ कुमार, विकास कुमार, विवेक कुमार, निलेश रंजन, शशांक शेखर, अभिषेक आनंद, विकास कुमार, अमित रंजन, निखिल मयंक, समीर कुमार, राहुल कुमार आदि बच्चे गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version