बीएड में मोटी फीस के खिलाफ होगा आंदोलन

नागरिक संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया निर्णयमुजफ्फरपुर : नागरिक संघर्ष समिति ने रविवार को दामुचक में बैठक कर बीएड कोर्स के लिए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एक लाख 35 हजार लेने पर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसके खिलाफ अंबेदकर जयंती पर 9 जुलाई को आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 10:04 PM

नागरिक संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया निर्णयमुजफ्फरपुर : नागरिक संघर्ष समिति ने रविवार को दामुचक में बैठक कर बीएड कोर्स के लिए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एक लाख 35 हजार लेने पर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसके खिलाफ अंबेदकर जयंती पर 9 जुलाई को आंदोलन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष घनश्याम महतो ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में मेधा के आधार पर नामांकन होगा. लेकिन ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे, वे इतनी मोटी फीस कहां से चुकायेंगे. इस मौके पर अधिवक्ता रामकिशोर मेहता, राहुल कुमार, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, छोटी कुमारी, रोहन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.