सांख्यिकी स्वयं सेवक की मांग जायज
सांंख्यिकी की खबर में पैकेजसंवाददाता, मुजफ्फरपुरचांदनी चौक पर राष्ट्रीय युवा संघ के प्रदेश सचिव संकेत मिश्रा के नेतृत्व में सांख्यिकी सेवक संघ के पद यात्रा कर मोतीहारी से आ रहे जगदीशपुर के विधायक निदेशक सह सांख्यिकी मित्र के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव का स्वागत किया. मौके पर श्री मिश्रा ने सांख्यिकी स्वयं सेवक के […]
सांंख्यिकी की खबर में पैकेजसंवाददाता, मुजफ्फरपुरचांदनी चौक पर राष्ट्रीय युवा संघ के प्रदेश सचिव संकेत मिश्रा के नेतृत्व में सांख्यिकी सेवक संघ के पद यात्रा कर मोतीहारी से आ रहे जगदीशपुर के विधायक निदेशक सह सांख्यिकी मित्र के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव का स्वागत किया. मौके पर श्री मिश्रा ने सांख्यिकी स्वयं सेवक के वेतनमान की मांग को जायज ठहराते हुए बिहार सरकार से वेतनमान देने की मांग की. मौके पर कहा गया कि मोतिहारी से पटना तक की यह पदयात्रा सरकार को जगाने के लिए की जा रही है. स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय युवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार झा, दीपक सिंह, राहुल पांडे, राजवीर सिंह, आदर्श कुमार, पुष्कर शर्मा, मनोज झा, प्रेम पाल, बिट्टू कुमार, सिद्धार्थ चौधरी, अभिषेक तिवारी, वीर सिंह, अभिषेक कश्यप, रौशन श्रीवास्तव, मुकेश साह आदि शामिल थे.