फोटो :: गैस सब्सिडी छोड़ने को लगा कैंप
फोटो दीपक में इंडियन गैस नाम से कैप्शन : माड़ीपुर स्थित इंडियन ऑयल के पंप पर गैस सब्सिडी छोड़ने को लगा कैंपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआइओसीएल की ओर से रविवार को माड़ीपुर स्थित आइओसीएल के पेट्रोल पंप पर कैंप लगाया गया था. इसमें आइओसीएल के अधिकारी व गैस एजेंसी के प्रतिनिधि सुखी संपन्न गैस उपभोक्ताओं से गैस सब्सिडी […]
फोटो दीपक में इंडियन गैस नाम से कैप्शन : माड़ीपुर स्थित इंडियन ऑयल के पंप पर गैस सब्सिडी छोड़ने को लगा कैंपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआइओसीएल की ओर से रविवार को माड़ीपुर स्थित आइओसीएल के पेट्रोल पंप पर कैंप लगाया गया था. इसमें आइओसीएल के अधिकारी व गैस एजेंसी के प्रतिनिधि सुखी संपन्न गैस उपभोक्ताओं से गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए अपील कर रहे थे. इस कैंप में पांच लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए आवेदन दिया. आवेदन देने वालों में एके सर्राफ, धर्मेदेव कुमार पांडे, विनिता सिन्हा, अनंतवीर सिन्हा, राजू कुमार सिंह शामिल है. वहीं इस कैंप में उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन संबंधी जानकारी भी दी जा रही थी. इसके अलावा चार दर्जन से अधिक उपभोक्ता गैस संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे, जिनका ऑन स्पॉट निदान किया गया. आइओसीएल के एएम निशांत कुमार ने बताया कि कंपनी के आदेश के विभिन्न पेट्रोल पंप पर इस कैंप का आयोजन किया जायेगा. कंपनी संपन्न उपभोक्ताओं से आग्रह कर रही है वह सब्सिडी छोड़े ताकि गरीब उपभोक्ता को इसका पूरा लाभ मिले. मौके पर आदर्श गैस एजेंसी के प्रोपराइटर एनके चौधरी, दामोदर के प्रबंधक अमरेश कुमार मौजूद थे.