ट्रेन बेपटरी मामले मेंे स्टेशन मास्टर व शंटिग मैन पर होगी कार्रवाई!

मुजफ्फरपुर. प्लेटफॉर्म संख्या छह पर सोनपुर जाने वाली 55042 पैसेंजर ट्रेन के बेपटरी होने के मामले में स्टेशन मास्टर व शंंटिग मैन पर गाज गिर सकती है. कोचिंग डिपो व इंजीनियरिंग विभाग ने डीआरएम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें स्टेशन मास्टर व शंटिग मैन की लापरवाही बतायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 10:04 PM

मुजफ्फरपुर. प्लेटफॉर्म संख्या छह पर सोनपुर जाने वाली 55042 पैसेंजर ट्रेन के बेपटरी होने के मामले में स्टेशन मास्टर व शंंटिग मैन पर गाज गिर सकती है. कोचिंग डिपो व इंजीनियरिंग विभाग ने डीआरएम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें स्टेशन मास्टर व शंटिग मैन की लापरवाही बतायी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में लिखा गया है कि शंटिंग मैन ने लाइन का प्वाइंट नहीं बनाया. प्वाइंट बनाये बिना ही ट्रेन को सिगनल दे दिया. गार्ड व चालक से स्टेशन मास्टर ट्रेन के फिट होने की जानकारी लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चालक व गार्ड से कोई जानकारी नहीं ली गयी और ट्रेन को सिगनल दे दिया गया. रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि गार्ड व चालक से कोई भी संपर्क नहीं किया गया. रिपोर्ट में ऐसे दर्जनों खामियों को दर्शाया गया है, जिसमें स्टेशन मास्टर व शंटिंग मैन की लापरवाही बतायी गयी है. कोचिंग डिपो व इंजीनियरिंग विभाग ने अपनी रिपोर्ट डीआरएम राजेश तिवारी को भेज दी है.

Next Article

Exit mobile version