गुमटी खुली रह गयी, आ गयी ट्रेन
फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. भगवानपुर गुमटी पर सोमवार को दोपहर बड़ा हादसा टल गया. हुआ यूं कि दोपहर 12.50 बजे भगवानपुर गुमटी पर जाम लगा था. जाम इतनी जबरदस्त थी कि वाहन इधर से उधर नहीं हो रहे थे. इसी बीच गेटमैन को हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना मिली. […]
फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. भगवानपुर गुमटी पर सोमवार को दोपहर बड़ा हादसा टल गया. हुआ यूं कि दोपहर 12.50 बजे भगवानपुर गुमटी पर जाम लगा था. जाम इतनी जबरदस्त थी कि वाहन इधर से उधर नहीं हो रहे थे. इसी बीच गेटमैन को हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना मिली. गेटमैन ने पास खड़े सिपाही को जाम हटाने को कहा. सिपाही जाम छुड़ाने में लगे थे. गेटमैन ने गुमटी को बंद करने के लिए बूमर गिराया, लेकिन वहां ऑटो के होने के कारण गुमटी बंद नहीं हो पाया. इसी बीच ट्रेन आ गयी. गेटमैन ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेटमैन जबतक ट्रेन को रोक पाता, ट्रेन गुमटी के बीच में आ पहुंची थी. ट्रेन को आते देख जाम में फंसे लोग अपनी-अपनी गाड़ी छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे. ट्रेन बिना रुके गुमटी से गुजर गयी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.