जीडी मदर ने साइंस टीचर को स्कूल से निकाला

– टीचर पर नौवीं कक्षा के छात्र स्वप्नील की पिटाई का है आरोप- आरोपित टीचर को स्कूल से निकालने के बाद पुलिस जांच तेज – मिठनपुरा निवासी अजय कुमार उर्फ बब्बू वर्मा का पुत्र है स्वप्नील संवाददाता, मुजफ्फरपुरअखाड़ाघाट स्थित जीडी मदर स्कूल ने साइंस टीचर आरके सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:04 PM

– टीचर पर नौवीं कक्षा के छात्र स्वप्नील की पिटाई का है आरोप- आरोपित टीचर को स्कूल से निकालने के बाद पुलिस जांच तेज – मिठनपुरा निवासी अजय कुमार उर्फ बब्बू वर्मा का पुत्र है स्वप्नील संवाददाता, मुजफ्फरपुरअखाड़ाघाट स्थित जीडी मदर स्कूल ने साइंस टीचर आरके सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन पर छात्र को कमरा में बंद कर पिटाई करने का आरोप है. स्कूल प्रबंधन की ओर से उक्त मामले की जांच की गयी, जिसमें टीचर पर लगे आरोप को सही पाया गया. इसके बाद स्कूल के प्राचार्य एम बोस ने सोमवार को आरोपित टीचर को स्कूल से निकाल दिया है. इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया गया है. इधर, स्कूल से टीचर को निकाले जाने के बाद पुलिसिया जांच तेज हो गयी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्कूल प्रबंधक की जांच रिपोर्ट, पीडि़त छात्र व उसके अन्य साथियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि शनिवार को नौवीं कक्षा के छात्र स्वप्नील वर्मा को टीचर आरके सिंह ने कमरा में बंद कर पीटा था.टीचर का कहना था कि वह कक्षा में लड़कियों के साथ अश्श्लील हरकत कर रहा था. लेकिन छात्र का आरोप था कि उसने ट्यूशन नहीं पढ़ने के कारण उसकी पिटाई हुई है.

Next Article

Exit mobile version