नामांकन समिति की बैठक आज, सीट वृद्धि पर होगा फैसला
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में मंगलवार को नामांकन समिति की बैठक होगी. इसमें डेढ़ दर्जन कॉलेजों में स्नातक के सभी विषयों में सीटों की वृद्धि पर फैसला होगा. इसमें अधिकांश संबद्ध कॉलेज शामिल हैं. अंगीभूत कॉलेजों में आरएन कॉलेज हाजीपुर ने सभी विषयों, सीएन कॉलेज साहेबगंज ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी व दर्शनशास्त्र, बीएमडी […]
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में मंगलवार को नामांकन समिति की बैठक होगी. इसमें डेढ़ दर्जन कॉलेजों में स्नातक के सभी विषयों में सीटों की वृद्धि पर फैसला होगा. इसमें अधिकांश संबद्ध कॉलेज शामिल हैं. अंगीभूत कॉलेजों में आरएन कॉलेज हाजीपुर ने सभी विषयों, सीएन कॉलेज साहेबगंज ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी व दर्शनशास्त्र, बीएमडी कॉलेज दयालपुर ने विज्ञान व कला विषयों, आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया ने सभी विषयों एवं एलएन कॉलेज भगवानपुर ने मनोविज्ञान विषय में सीट बढ़ाने की मांग की है. आखिरी बार स्नातक में सीटों में बदलाव वर्ष 2012 में हुआ था. तब कॉलेजों के प्रस्ताव को समिति के समक्ष रखा गया था, तो 2010 2011 में नामांकित छात्रों की संख्या के आधार पर 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने का फैसला हुआ था. लेकिन इस फैसले के कारण अधिकांश कॉलेजों में सीटें बढ़ने के बजाये घट गयी थी. उसके बाद से सीटों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.