वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इमलीचट्टी निवासी बैंककर्मी त्रिलोकीनाथ की हिरो होन्डा स्पलेन्डर मोटरसाईिकल की चोरी हो गयी है. त्रिलोकीनाथ रून्नीसैदपुर के ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर हैं. रविवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे त्रिलोकीनाथ जूरन छपड़ा रोड नंबर एक में पेशकार चंद्रश्वर प्रसाद से मिलने गये थे. दस मिनट के ही बाद जब वे अपनी मोटरसाईिकल के समीप आए तो गायब पाया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए त्रिलोकीनाथ ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चोरों ने उड़ाये बैंककर्मी की मोटरसाईिकल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इमलीचट्टी निवासी बैंककर्मी त्रिलोकीनाथ की हिरो होन्डा स्पलेन्डर मोटरसाईिकल की चोरी हो गयी है. त्रिलोकीनाथ रून्नीसैदपुर के ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर हैं. रविवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे त्रिलोकीनाथ जूरन छपड़ा रोड नंबर एक में पेशकार चंद्रश्वर प्रसाद से मिलने गये थे. दस मिनट के ही बाद जब […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है