दो को छोड़ शेष सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 12 जुलाई को होने वाले कर्मचारी संघ चुनाव के लिए नामांकन की तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. इसके साथ ही उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस बार अधिकांश शीर्ष पदों के लिए बहुकोणीय मुकाबले के आसार हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चार-चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:56 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 12 जुलाई को होने वाले कर्मचारी संघ चुनाव के लिए नामांकन की तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. इसके साथ ही उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस बार अधिकांश शीर्ष पदों के लिए बहुकोणीय मुकाबले के आसार हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में है. इसमें कई ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.
सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष व सचिव पद को लेकर होने की उम्मीद है. निवर्तमान अध्यक्ष घनानंद मिश्र को इस बार अपनी सीट बचाने के लिए सुमन कुमार मिश्र, अजय कुमार व धीरेंद्र कुमार सिंह की मजबूत दावेदारी का सामना करना पड़ेगा. चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी जातीय गोलबंदी में भी जुटे हैं. ऐसे में सुमन कुमार मिश्र उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. वहीं सचिव पद इस बार किसी नये चेहरे को मिलना तय है. निवर्तमान सचिव फतेहबहादुर सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
फिलहाल इस पद के लिए जो चार उम्मीदवार हैं, उसमें पूर्व प्रत्याशी राघवेंद्र कुमार भी शामिल हैं. उनका मुकाबला इस बार गौरव कुमार, कन्हैया कुमार व कुंदन कुमार से है. ये तीनों पहली बार इस पद पर किस्मत आजमा रहे हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए रंजन कुमार को इस बार दशरथ प्रसाद, मोजाहिदुल इस्लाम व सुरेश राय से भिड़ंत होगी.
वहीं कोषाध्यक्ष के लिए संजीव कुमार सिंह, नलिन कुमार वैरागी, शैलेंद्र कुमार कर्ण व दीपेंद्र भारद्वाज उम्मीदवार हैं. सहायक सचिव के लिए गंगा प्रसाद व अभिरेंद्र कुमार व संयुक्त सचिव के लिए प्रियरंजन राज व राम कुमार के बीच सीधा मुकाबला होगा. नामांकन परचे की जांच आठ जुलाई को निर्धारित है. वहीं 10 जुलाई तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version