तराशना से लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं को ठगा

मुजफ्फरपुर: तराशना नाम की माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 50 हजार का लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं को ठगा गया है. महिलाओं से लाखों रुपये की वसूली की गयी है. इसको लेकर सोमवार को महिलाओं ने कोल्हुआ के सत्संग नगर में कंपनी के कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान कंपनी कर्मचारियों दो घंटे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:57 AM
मुजफ्फरपुर: तराशना नाम की माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 50 हजार का लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं को ठगा गया है. महिलाओं से लाखों रुपये की वसूली की गयी है. इसको लेकर सोमवार को महिलाओं ने कोल्हुआ के सत्संग नगर में कंपनी के कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान कंपनी कर्मचारियों दो घंटे तक बंधक बनाये रखा गया. बाद में पुलिस ने कंपनी के कार्यालय से कागजात जब्त कर लिये और दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया. कंपनी के कार्यालय को भी सील कर दिया गया है. पीड़ित महिलाओं को की ओर से इसको लेकर अहियापुर थाने में आवेदन दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक तराशना कंपनी का दिल्ली के आजादपुर में रजिस्टर्ड ऑफिस है. इसी के लिए छह माह पहले बोचहां की नगीना देवी ने हथौड़ी थाना के नरकटिया पंचायत की सुनीता देवी से संपर्क किया. उसे लोन दिलाने का वादा किया. सुनीता ने कंपनी के लिए 25 -25 महिलाओं की दो दर्जन सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार किये. महिलाओं को कंपनी की ओर से खुद के रोजगार का झांसा दिया गया था, इससे उनमें काफी आशा थी.
कर्ज दिलाने के नाम पर की ठगी
बताया जाता है कि इसी बीच कंपनी के कर्मचारी सिरीश कुमार ने सुनीता व ग्रुप की महिलाओं से तीन-तीन हजार रुपये की मांग की. तीन हजार रुपये देने पर पचास हजार का लोन दिलाने का वादा किया गया. बताया जाता है कि लगभग तीन सौ महिलाओं ये बात कही गयी, लेकिन महिलाओं ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर छह-छह सौ रुपये जमा किया. इसके बाद कर्मचारी सिरीश ने महिलाओं से आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड की फोटो कॉपी ली.
सिरीश ने छोड़ी कंपनी
बताया जाता है कि महिलाओं से रुपये लेने के बाद अप्रैल महीने में सिरीश ने काम छोड़ दिया. इस दौरान महिलाएं लगातार लोन के लिए गुहार लगा रही थीं. पहले तो कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी आश्वासन देते रहे, लेकिन इधर कुछ दिनों से इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. शनिवार को सुनीता के साथ ठगी का शिकार कई महिलाएं कंपनी के सत्संग नगर स्थित कार्यालय पर पहुंची, तो कर्मचारियों ने उसे डांट-फटकार कर भगा दिया.
दो को हिरासत में लिया
हंगामे की खबर मिलते ही अहियापुर पुलिस सत्संग नगर स्थित कंपनी के कार्यालय पर पहुंची. हंगामा कर रही महिलाओं को न्याय दिलाने का भारोसा दिया. पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारी संगम कुमार व विजय कुमार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कार्यालय के फाइलों को अपने कब्जे में लेते हुए इसे सील कर दिया है. पीड़िता सुनीता देवी ने अहियापुर थाने में कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version