मुजफ्फरपुर: घायल मोहित धनुकार अपने घर पर बोचहां के चकहाजी में बदनसीबी पर रो रहा है . मोहित गांव में अनजान मोटरसाइकिल सवार को देख कर चौक जाता है. अपने ऊपर हुई यातना को याद कर कांप जाता है.
रविवार को मजदूर मोहित पर चोरी का आरोप लगा कर अहियापुर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास रहनेवाले व्यक्ति ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. बाद में चोरी गयी चेन घर में ही मिलने पर मोहित को छोड़ दिया गया. निदरेष साबित होने पर मोहित के परिजनों ने अहियापुर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बड़े आदमी पर केस करने पर बर्बाद हो जाने की बात कही. कहा, वो पैसे के बल पर आप लोगों को उल्टा जेल भेजवा देंगे.
मजदूरी करनेवाला मोहित एक सप्ताह से अहियापुर गायत्री मंदिर के समीप बन रहे घर में मजदूरी का काम करता था. शनिवार को मोहित तबीयत खराब होने के कारण काम पर नहीं जा सका. शुक्रवार को मकान मालिक के घर से सोने की चेन कही गायब हो गयी. उनका शक मोहित पर गया. बस क्या था. वो अपने साथियों के साथ चार मोटरसाइकिल से मोहित के गांव चकहाजी पहुंच गया. उसे जबरन अगवा कर अहियापुर ले आया.
मोहित ने बताया कि पहले एक कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. उसे लाठी, डंडे व रॉड से पीटा गया. वो बार-बार खुद को निदरेष बता रहा था, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी. मोहित ने बताया कि उस पर करंट लगाने की तैयारी थी, तार भी आ गया था, लेकिन ऐन वक्त पर बिजली चली गयी. कमरे में मारपीट करने के बाद मोहित को थाने पर लाया गया. यहां भी उसकी पिटाई की. मोहित ने जब पुलिस से न्याय की गुहार लगायी तो पुलिस के अधिकारियों ने र्दुव्यवहार किया.
इधर, निदरेष साबित होते ही पुलिस ने मोहित व उसके परिजन को नसीहत देनी शुरू कर दी. अपनी ईमानदारी का बखान शुरू कर दिया. मोहित ने बताया कि पुलिस अधिकारी कह रहे थे कि हम निदरेषों को सम्मान के साथ घर भेजते हैं. इसके बाद मोहित के परिनजों ने पिटाई करनेवालों के खिलाफ केस करने की बात कही और उस पर अड़ गये, तो पुलिस अधिकारियों की ओर से कहा गया कि गरीब हो, अमीर आदमी पर केस करोगे. मोहित की चाची फूल कुमारी ने बताया कि पुलिसवाले उन लोगों को ही परिणाम भुगतने की बात कही. इसके बाद वो लोग वापस घर लौट गये.
इधर, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं है. इसलिए जांच किस आधार पर होगी.