आंटी, विक्की ने मारा है, इसको छोड़ना मत

मुजफ्फरपुर: सोनी को जब इलाज के लिए घर से ले जाया जा रहा था, तो चीख-चीख कर विक्की का नाम ले रही थी. पास में खड़ी अपनी आंटी का नाम लेकर उसने कहा, इसी ने हमला किया, इसको छोड़ना मत. सोनी की हालत गंभीर थी, फिर भी वो लगातार यही बात दोहरा रही थी. उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 8:00 AM
मुजफ्फरपुर: सोनी को जब इलाज के लिए घर से ले जाया जा रहा था, तो चीख-चीख कर विक्की का नाम ले रही थी. पास में खड़ी अपनी आंटी का नाम लेकर उसने कहा, इसी ने हमला किया, इसको छोड़ना मत. सोनी की हालत गंभीर थी, फिर भी वो लगातार यही बात दोहरा रही थी.

उसे मोटरसाइकिल से इलाज के लिए ले जाया गया, जब तक मोहल्ले के लोग दिखे, तब तक वो बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी. बताते हैं कि पेट में चाकू लगने से सोनी की आंत निकल आयी थी, जिसका अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. देर रात नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विक्की को पुलिस हिरासत में रखा गया है, लेकिन मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, क्योंकि सोनी का बयान नहीं हो पाया है. उसके बयान के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा.

पैसे देने के लिए आया था विक्की
सोनी के पिता के साथ विक्की का व्यावसायिक रिश्ता है. इस वजह वो उसके घर आता-जाता था. सोमवार को रुपये देने के लिए वो सोनी के घर पहुंचा था. सोनी के पिता ने बताया कि विक्की के साथ मिल कर वो सर्राफा का कारोबार करते हैं. उन्होंने कहा कि लगभग पांच साल से वो विक्की को जानते हैं. कुछ हिसाब करना था, जिसके लिए रविवार की शाम ही विक्की हमारे घर आनेवाला था, लेकिन हमने ही मना कर दिया. आज सुबह फिर फोन किया तो उसे दो बजे बुलाया. हम बाजार से घर आने की तैयारी में थे, तभी 2.19 बजे विक्की ने फोन किया कि घर में घुसकर किसी युवक ने सोनी को चाकू मार दिया है. हालांकि इसके कुछ देर बात मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सूचना दी, जब हम घर पहुंचे, तो सोनी कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version