– मामला स्नातक पार्ट वन कामुजफ्फरपुर.विवि में स्नातक के सत्र 2014-15 में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए आवेदन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आवेदन दे सकेंगे. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी. तिथि बढ़ाने का फैसला नव प्रस्तावित कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं को अवसर देने के लिए लिया गया है. इन कॉलेजों को देर से पंजीयन व परीक्षा फॉर्म उपलब्ध कराये गये थे. इसके कारण यहां के छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गये थे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बढ़ी हुई तिथि का लाभ सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के छात्र भी उठा सकेंगे.
10 तक जमा कर सकेंगे पंजीयन व परीक्षा फॉर्म
– मामला स्नातक पार्ट वन कामुजफ्फरपुर.विवि में स्नातक के सत्र 2014-15 में नामांकित छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए आवेदन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आवेदन दे सकेंगे. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी. तिथि बढ़ाने का फैसला नव प्रस्तावित कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है