लिंक में गड़बड़ी, बैंकों में कामकाज प्रभावित
दिनभर ग्राहक रहे परेशान संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीएसएनएल के लिंक में गड़बड़ी के कारण मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक बैंकों में काम-काज प्रभावित हुआ. दोपहर में स्थिति यह थी कि हर कुछ मिनट पर लिंक अप व डाउन हो रहा था. इस कारण ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरैयागंज, गोला, जवाहर लाल रोड, […]
दिनभर ग्राहक रहे परेशान संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीएसएनएल के लिंक में गड़बड़ी के कारण मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक बैंकों में काम-काज प्रभावित हुआ. दोपहर में स्थिति यह थी कि हर कुछ मिनट पर लिंक अप व डाउन हो रहा था. इस कारण ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरैयागंज, गोला, जवाहर लाल रोड, अघोरिया बाजार, कलमबाग, रामदयालु, चक्कर रोड स्थित बैंक शाखाओं में ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्हें पैसा जमा करने के लिए शाखा में काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक एसबीआइ विवि शाखा में लिंक में अधिक गड़बड़ी होने के कारण कुछ ग्राहकों ने एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा में आकर अपना काम कराया. वहीं अन्य बैंक शाखाओं में ऐसी स्थिति नहीं थी, वहां काम-काज धीरे-धीरे चलता रहा. इधर, बीएसएनएल शहरी क्षेत्र के एसडीओ ने बताया कि हमारे लिंक में कोई गड़बड़ी नहीं थी. इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है.