पटना एसएसपी पर कांग्रेस प्रदेश सचिव ने दर्ज कराया परिवाद
– कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एसएसपी ने दर्ज कराया था सनहा- विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने न्यायालय में दाखिल किया एसएसपी के खिलाफ परिवाद- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप, दूसरे के बहकावे में एसएसपी ने किया है यह कृत्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के खिलाफ एसएसपी पटना द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे के […]
– कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एसएसपी ने दर्ज कराया था सनहा- विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने न्यायालय में दाखिल किया एसएसपी के खिलाफ परिवाद- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप, दूसरे के बहकावे में एसएसपी ने किया है यह कृत्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के खिलाफ एसएसपी पटना द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर पर संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सचिव रामबाबू सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया है. परिवाद के जरिए उन्होंने न्यायालय को बताया है कि एसएसपी पटना विकास वैभव प्रदेश में कांग्रेस की छवि को खराब करना चाहते हैं. दूसरे के बहकावे में आकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी सनहा दर्ज कराया गया है. इससे प्रदेश में कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष को मानसिक रूप से परेशानी भी हुई है. इससे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद दुखी हैं. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसपी पटना के खिलाफ भारतीय दंड विधि की धारा 469, 505 दर्ज कराने का आदेश दिया है.बताते चलें कि सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पटना के एसएसपी विकास वैभव से किसी की पैरवी को लेकर फोन किया था. इस मामले में एसएसपी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उनके खिलाफ सनहा दर्ज करा दिया था. मंगलवार को इसकी खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया. इसके विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एसएसपी के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया. परिवाद में छह कांगे्रसी कार्यकर्ताओं को गवाह बनाया गया है.