भिखनपुरा ग्रिड से आज नहीं मिलेगी बिजली
मुजफ्फरपुर. भिखनपुरा ग्रिड से बुधवार को शहर से लेकर गांव तक के लोगों को बिजली नहीं मिलेगी. यहां एक नंबर के 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को शट डाउन में रखा जायेगा. इस कारण फीडरों को सुबह नौ बजे से दिन के तीन बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. इस कैंपस में 50 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर […]
मुजफ्फरपुर. भिखनपुरा ग्रिड से बुधवार को शहर से लेकर गांव तक के लोगों को बिजली नहीं मिलेगी. यहां एक नंबर के 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को शट डाउन में रखा जायेगा. इस कारण फीडरों को सुबह नौ बजे से दिन के तीन बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. इस कैंपस में 50 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इस दौरान ग्रिड से 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से मात्र 38 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जायेगी. इस कारण सभी 33 केवी फीडरों को रोटेशन पर रखा जायेगा. एक नंबर ट्रांसफॉर्मर पर 33 केवी के सात फीडरों का लोड है. ऐसे में कुढ़नी, रेलवे, भिखनपुरा, खबड़ा, नया टोला, आइडीपीएल व मोतीपुर शामिल है.