पंप चालक पर हमला
मुजफ्फरपुर : नगर निगम के पंप चालक रामबालक राय ने अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की शिकायत जलकार्य अधीक्षक से की है. आवेदन में पंप चालक ने बताया है कि 30 सितंबर को आइटीआइ पंप हाउस पर वे काम कर रहे थे. रात 9 बजे के करीब पंप हाउस के आसपास के कुछ लोग आये […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम के पंप चालक रामबालक राय ने अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की शिकायत जलकार्य अधीक्षक से की है. आवेदन में पंप चालक ने बताया है कि 30 सितंबर को आइटीआइ पंप हाउस पर वे काम कर रहे थे.
रात 9 बजे के करीब पंप हाउस के आसपास के कुछ लोग आये और गालियां देने लगे. पंप चालक श्री राय ने बताया है कि रॉड से उनके सिर पर हमला किया गया जिससे उनका सिर फट गया.
पैसा और साइकिल भी छीन लेने की भी बात बतायी गयी है. पंप चालक ने बताया कि जब वे अपना शिफ्ट खत्म कर घर जा रहे थे, इसी बीच वे लोग मशीन चालू करने की बात कहने लगे, ऐसा नहीं करने पर लोगों ने हमला कर दिया. पंप चालक ने कानूनी कार्रवाई के साथ सुरक्षा की मांग की है.