दूसरा दिन का खेल बारिश से धुला, मुजफ्फरपुर विजयी
फोटो :: क्रिकेट का लोगो- रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता- पहली पारी के बढ़त के आधार पर घोषित हुए परिणाममुजफ्फरपुर. रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर व बेगूसराय के बीच दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका. रू क-रू क कर हो रही बारिश को देखते हुए अंपायरों ने खेल […]
फोटो :: क्रिकेट का लोगो- रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता- पहली पारी के बढ़त के आधार पर घोषित हुए परिणाममुजफ्फरपुर. रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर व बेगूसराय के बीच दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका. रू क-रू क कर हो रही बारिश को देखते हुए अंपायरों ने खेल को रद्द कर दिया. मैच का फैसला पहली पारी के बढ़त के आधार पर हुआ, जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम विजयी रही. पहली पारी में बेगूसराय के 99 रनों के जवाब में सोमवार को मेजबान टीम ने महज 24 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये थे. चंदन 76 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे. मैच में कोई अतिरिक्त दिन नहीं रखा गया था.