कु़ढ़नी में 98 प्रतिशत पड़े वोट
कुढ़नी. विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में 98 फीसदी जनप्रनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें जिला परिषद, विधायक , मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद शामिल थे. मतदान प्रखंड कार्यालय में हुआ. प्रभारी बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि इस प्रखंड में कुल 637 वोटर थे. इनमें 622 वोटरों ने मतदान किया. […]
कुढ़नी. विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में 98 फीसदी जनप्रनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें जिला परिषद, विधायक , मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद शामिल थे. मतदान प्रखंड कार्यालय में हुआ. प्रभारी बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि इस प्रखंड में कुल 637 वोटर थे. इनमें 622 वोटरों ने मतदान किया. बीडीओ ने मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से होने का दावा किया. यहां मंत्री मनोज कुशवाहा ने दोपहर में मतदान किया. मतदान के बाद मंत्री मनोज कुशवाहा ने चुनाव जीतने का दावा किया. विधान पार्षद दिनेश सिंह ने भी कुढ़नी पहुंच चुनाव का जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था में कुढ़नी थानाध्यक्ष रमन कुमार,फकूली ओपीध्यक्ष अमान अशरफ, तुरकी पुलिस मौजूद थे.