मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे के गोंडा-बढ़नी रेलखंड के आमान परिवर्तन का काम पूरा किये जाने के बाद इस रेलखंड के गोंडा स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इंटरलॉकिंग का काम 8 जुलाई से शुरू होगा. इसे 12 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. इस कारण मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा दस ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है.
ये ट्रेनें रद्द हुईं
गाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 8 से 12 जुलाई, गाड़ी संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 9 से 13 जुलाई, गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस 8 जुलाई से 12 जुलाई, गाड़ी संख्या 15274 दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 9 से 13 जुलाई, गाड़ी संख्या 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 8 जुलाई, गाड़ी संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 10 जुलाई तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 8 से 12 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा-मऊ-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8 से 12 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- मनकापुर-फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी. न्यू तिनसुकिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15909 न्यू तिनसुकिया-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस 7 से 11 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर- फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी. लालगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-न्यू तिनसुकिया अवध-असम एक्सप्रेस 7 से 11 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी- फैजाबाद-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 10 जुलाई को एर्नाकुलम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा के स्थान पर लखनऊ- बाराबंकी-फैजाबाद-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 11 जुलाई को कटिहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-फैजाबाद- बाराबंकी के रास्ते चलेगी. 11 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर कैंट-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-फैजाबाद- मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. 12 जुलाई को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर- फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी.