– लंच आवर में देशव्यापी एलआइसी कर्मचारी व अधिकारी का प्रदर्शन- जल्द वार्ता नहीं हुई तो होगी देशव्यापी हड़ताल – देश के आठों जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, मुजफ्फरपुरवेतन पुनरीक्षण व पेंशन के एक और विकल्प के सवाल पर एलआइसी कर्मचारी व अधिकारी संघों के संयुक्त मंच के नेतृत्व में बुधवार को देशव्यापी रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. देवी मंदिर रोड स्थित मंडल कार्यालय में लंच आवर में सभी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन के आश्वासन के बाद 8 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल को फिलहाल टाला गया है. संगठन का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक समय सीमा के भीतर प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक व कारगर पहल नहीं की जाती है. ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल को विवश होंगे. प्रदर्शन के माध्यम से आठों जोन के महासचिव द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया. मुख्य वक्ताओं में नीरज प्रकाश, संतोष कुमार, राकेश कुमार, बैद्यनाथ राम, यूएन गुप्ता, वसंत कुमार, सैयद गुलाम सरवर आदि शामिल थे.
वेतन पुनरीक्षण को लेकर एलआइसी में प्रदर्शन
– लंच आवर में देशव्यापी एलआइसी कर्मचारी व अधिकारी का प्रदर्शन- जल्द वार्ता नहीं हुई तो होगी देशव्यापी हड़ताल – देश के आठों जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, मुजफ्फरपुरवेतन पुनरीक्षण व पेंशन के एक और विकल्प के सवाल पर एलआइसी कर्मचारी व अधिकारी संघों के संयुक्त मंच के नेतृत्व में बुधवार को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है