इफ्तार पार्टी में देश की सलामती की मांगी दुआ

मोतिहारी. रमजान का महीना मिल्लत व भाईचारा का संदेश देता है. यह बात बुधवार को डॉ परवेज अहमद ने बरियारपुर स्थित आरके इंटरप्राइजेज में आयोजित इफ्तार पार्टी में कही. कहा कि इस तरह के आयोजन से मन को सुकून मिलता है. वहीं भाजपा नेता राजा ठाकुर व जदयू नेता रिपुसूदन तिवारी ने कहा कि इफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

मोतिहारी. रमजान का महीना मिल्लत व भाईचारा का संदेश देता है. यह बात बुधवार को डॉ परवेज अहमद ने बरियारपुर स्थित आरके इंटरप्राइजेज में आयोजित इफ्तार पार्टी में कही. कहा कि इस तरह के आयोजन से मन को सुकून मिलता है. वहीं भाजपा नेता राजा ठाकुर व जदयू नेता रिपुसूदन तिवारी ने कहा कि इफ्तार के आयोजन से अमीर-गरीब का भेद मिट जाता है. इस दौरान पार्टी में मौजूद लोगों ने देश व समाज की सलामती व शांति के लिए दुआ मांगी. मौके पर उपसभापति मोहिबुल हक, कासीम इकबाल, जफिर आलम, प्रो श्यामबाबू सिंह, भास्कर भारद्वाज, कन्हैया सिंह अधिवक्ता, अनिल शुक्ला, बजरंगी ठाकुर, अरुण यादव सहित कई लोगों ने इफ्तार पार्टी में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version