यूजीसी ने रोका विवि का अनुदान
फोटो :: विवि का लोगो- सत्र 2014-15 के लिए नहीं मिली राशि- 548.8 लाख रुपये की उपयोगिता नहीं भेजने के कारण लगी रोक- नैक की तैयारी को लग सकता है झटका- उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए विवि नोएडा की एजेंसी की ले रही है मददसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बीआरए बिहार विवि के अनुदान […]
फोटो :: विवि का लोगो- सत्र 2014-15 के लिए नहीं मिली राशि- 548.8 लाख रुपये की उपयोगिता नहीं भेजने के कारण लगी रोक- नैक की तैयारी को लग सकता है झटका- उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए विवि नोएडा की एजेंसी की ले रही है मददसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविवि अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बीआरए बिहार विवि के अनुदान पर रोक लगा दी है. बुधवार को बारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत देश के तमाम विश्व विद्यालयों के सत्र 2014-15 के अनुदान की घोषणा की गयी. इसमें विवि को कोई राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. ऐसा पूर्व में उपलब्ध कराये गये 5.488 करोड़ रुपये की उपयोगिता नहीं देने के कारण किया गया है. विवि पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. ऐसे में अनुदान पर रोक से उसके अगस्त में होने वाले नैक मूल्यांकन की तैयारी को झटका लग सकता है. विवि प्रशासन ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के लिए यूजीसी को करीब 1.5 अरब रुपये का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन महज 13.72 करोड़ रुपये की ही मंजूरी मिली. यूजीसी ने पहले किस्त के रू प में सत्र 2012-13 में 1.83 करोड़ व दूसरी किस्त के रू प में सत्र 2013-14 में 3.65 करोड़ रुपये की राशि एलॉट भी की. इसमें 2.20 करोड़ रुपये पीजी विभागों में उपकरण, किताब आदि की खरीद में खर्च किया गया. वहीं बीते दिनों बिल्डिंग कमेटी ने 2.20 करोड़ रुपये भवनों के जीर्णोद्धार में खर्च करने के लिए स्वीकृत की है. इसके से किसी भी राशि की उपयोगिता अभी तक यूजीसी को नहीं भेजी गयी है. फिलहाल विवि प्रशासन नोएडा की एक एजेंसी की मदद से उपयोगिता प्रमाण पत्र में जुटी है.