ईद से पहले वेतन भुगतान की मांग

मुजफ्फरपुर. ईद से पहले वेतन भुगतान के लिए नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. बुधवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में हुई, जिसमें संघर्ष की रणनीति तय की गई. चर्चा के बाद छह माह से लंबित वेतन के भुगतान 11 जुलाई को जिला मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:05 PM

मुजफ्फरपुर. ईद से पहले वेतन भुगतान के लिए नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. बुधवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में हुई, जिसमें संघर्ष की रणनीति तय की गई. चर्चा के बाद छह माह से लंबित वेतन के भुगतान 11 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. शिक्षक नेता विनय कुमार विपिन, उमाशंकर प्रसाद, सैयद अली इमाम, अशोक कुमार ने कहा कि छह महीने से जिले के नियोजित शिक्षकों को विभाग की लापरवाही से वेतन नहीं मिल रहा है. इससे शिक्षकों के सामने विकट समस्या पैदा हो गई है. ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी भुगतान न करना, शिक्षकों के साथ अन्याय है. बैठक में श्रीकांत राय, विनय कुमार, दिनेश रजक, अजीत कुमार, श्यामन्दन किशोर, मो. गुफरान, मनोज यादव, नौशाद आलम, राजेन्द्र किशोर, प्रियदर्शी कुमार, राजेश कुमार राय, पंकज कुमार, रमेश कुमार, सरोज यादव, सीमा कुमारी, स्वाती कुमारी आदि थी.

Next Article

Exit mobile version