माधव : फोटो मुजफ्फरपुर. दादर कोल्हुआ में बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (उत्पाद विभाग) के नये गोदाम में स्थानीय लोग मालीघाट स्थित गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को काम करने नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में शिकायत लेकर बुधवार को मजदूर एक बार फिर डीएम अनुपम कुमार से मिलने पहुंचे. मजदूरों ने डीएम से अपनी पीड़ा सुनाई. डीएम ने डिपो मैनेजर को मामले को सुलझाने की बात कही है. मजदूरों ने बताया कि 4 जुलाई को गोदाम में ताला जड़ने के बाद स्थानीय मजदूर काम नहीं करने दे रहे हैं. जब भी गोदाम पर मजदूर जा रहे हैं, उनके साथ मारपीट की जा रही है. मारपीट के बाद मजदूर वहां अब नहीं जा रहे हैं. मजदूरों ने कहा कि इस मामले को लेकर अहियापुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर रही है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले को लेकर गुरुवार को बैठक की जायेगी. मजदूरों का कहना है कि वह सालों से मालीघाट स्थित गोदाम में काम करते रहे हैं. गोदाम के शिफ्ट होने के बाद कुछ असामाजिक तत्व बाहुबल दिखाकर इन्हें उस गोदाम में काम नहीं करना देना चाहते हैं. इसमें गोदाम मालिक भी शामिल है. गोदाम मालिक सभी बाहरी लोगों से घूस लेकर इसमें काम करवाना चाहता है.
नये शराब गोदाम पर पुराने मजदूर को काम नहीं करने दे रहे
माधव : फोटो मुजफ्फरपुर. दादर कोल्हुआ में बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (उत्पाद विभाग) के नये गोदाम में स्थानीय लोग मालीघाट स्थित गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को काम करने नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में शिकायत लेकर बुधवार को मजदूर एक बार फिर डीएम अनुपम कुमार से मिलने पहुंचे. मजदूरों ने डीएम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है