मस्जिद के सामने हो रहे निर्माण से तनाव

संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित माड़ीपुर जामा मसजिद के सामने चल रहे निर्माण से मोहल्ला में तनाव की स्थिति है. मोहल्लावासियों ने बुधवार को मुशहरी के अंचलाधिकारी को आवेदन देकर निर्माण कार्य को अवैध बताया और रोकने की मांग की. उनका कहना है कि निर्माण कार्य कराने वाले लोग दबंग किस्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 10:05 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित माड़ीपुर जामा मसजिद के सामने चल रहे निर्माण से मोहल्ला में तनाव की स्थिति है. मोहल्लावासियों ने बुधवार को मुशहरी के अंचलाधिकारी को आवेदन देकर निर्माण कार्य को अवैध बताया और रोकने की मांग की. उनका कहना है कि निर्माण कार्य कराने वाले लोग दबंग किस्म के हैं. रोकने पर जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. मोहल्लेवासियों का कहना है कि मसजिद के सामने पीडब्लूडी की जमीन पर अतिक्रमण करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इससे मसजिद की चार खिड़कियां बंद हो जाएगी और कुआं भी बंद हो जाएगा. नमाज अदा करने वालों को भी दिक्कत होगी. आवेदन की प्रति डीएम, एसएसपी, अनुमंडल दंडाधिकारी व काजी मुहम्मदपुर थाना प्रभारी को भी भेजी गई है. आवेदन पर वार्ड पार्षद रिजवाना खातून के साथ ही मुमताज आलम, मो. साकिर, जाने आलम, तमन्ना परवीन, नाजिया खातून, नूरजहां, शांति, सुशीला, अकीला खातून, सुधीया सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर है.

Next Article

Exit mobile version