नहीं रहे पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार सिन्हा
नहीं रहे पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार सिन्हासंवाददाता, मुजफ्फरपुरलालगंज के पूर्व विधायक व जेपी आंदोलन में जेपी के निकट सहयोगी माने जाने वाले 66 वर्षीय प्रो (डॉ) अरुण कुमार सिन्हा का निधन बुधवार को नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा […]
नहीं रहे पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार सिन्हासंवाददाता, मुजफ्फरपुरलालगंज के पूर्व विधायक व जेपी आंदोलन में जेपी के निकट सहयोगी माने जाने वाले 66 वर्षीय प्रो (डॉ) अरुण कुमार सिन्हा का निधन बुधवार को नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था. 1974 से 1975 के बीच ‘मीसा’ के तहत कई बार जेल भी गये. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में किया जायेगा. शुक्रवार को ही उनके शव को दिल्ली से पटना लाया जायेगा.स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री स्वर्गीय बसावन सिंह के पुत्र डॉ सिन्हा मूल रू प से वैशाली जिले के हाजीपुर अंतर्गत सुभई के रहने वाले थे. वे अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. इनका बचपन कुढ़नी के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु शरण शाही के यहां बीता. एमपीएस साइंस कॉलेज में वे 1980 से 14 जुलाई, 2014 तक अंग्रेजी के प्राध्यापक भी रहे. इस दौरान वे बीआरए बिहार विवि के सिंडिकेट व सीनेट के मेंबर भी रहे. 1977 में लालगंज से जनता पार्टी से चुनाव लड़े व विजयी बने. संयोगवश जेल का इतिहास इनका पीछा नहीं छोड़ा. गोपालगंज के डीएम कृष्णैया हत्याकांड में इन्हें अभियुक्त बनाया गया. उसमें वे जेल भी गये. कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा भी सुना दी थी. लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वे बरी हो गये. इनके निधन पर प्रो मोहन प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह, गोपाल शाही, एमपीएस साइंस कॉलेज के प्राचार्य मो शफीक आलम सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकों व छात्रों ने शोक प्रकट किया है.